बस्ती, अगस्त 25 -- बस्ती। बस्ती केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता बीसीडीए के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और संचालन जिला महामंत्री अशोक सिंह ने किया। बैठक में जिले के सभी सेक्टर के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे। पीआरओ रवि उपाध्याय ने बताया कि बैठक को प्रादेशिक संस्था ओसीडीयूपी के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने वर्चुअली संबोधित किया। प्रदेश भर के दवा व्यवसायियों के सामने व्यवसाय से संबंधित आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर बोलते हुए महामंत्री ने विस्तृत प्रकाश डाला। फॉर्म-35 जो दवा व्यवसायियों के लिए रखना अनिवार्य बनाया गया है, के संबंध में बताया कि संगठन इसके विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। बीसीडीए बस्ती जिस तरह से बस्ती के दवा व्यवसायियों के हितों का संरक्षण कर रहा है, वह प्रदेश भर के जिलों ...