मैनपुरी, जनवरी 13 -- एसआईआर की प्रक्रिया लोगों के लिए अपना वोट बचाने की चुनौती बन गई है। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दिए गए फॉर्म को भरने व बीएलओ द्वारा सॉफ्टवेयर पर मैपिंग करने के बावजूद भी मतदाता का नाम सूची से गायब हो गया। वोट कट जाने को लेकर मतदाताओं में आक्रोश है। शिकायतकर्ता ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अनीश कुमार पुत्र हुकुम सिंह निवासी काजीटोला ने बताया कि उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी हरिशंकर द्वारा दिए गए फॉर्म को भरकर दिया था। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन मैपिंग भी की गई लेकिन 6 जनवरी को आई ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम गायब है। पीड़ित अपने वोट को लेकर परेशान है। अनीश कुमार ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। कहा कि आयोग को मतदाता सूची के काम को गंभीरता से लेना चाहिए। लोगों का वोट का अधिकार ...