बदायूं, जनवरी 22 -- म्यांऊ। कस्बे के आंबेडकर पार्क, उसावां के रसूलपुर में में एसआईआर और मनरेगा चौपाल आयोजित की गयी। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की गहन पुनरीक्षण में फॉर्म नंबर 6 और सात बगैर सत्यापन के द्वारा जमा किये जा रहे हैं। इस संबंध में प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमारे बूथ लेवल एजेंट आगे आने वाले शनिवार को बूथों पर जाकर चेक करें कि बिना सत्यापन के फॉर्म-6 और सात जमा नहीं होने चाहिए। जिला कांग्रेस की मनरेगा कोऑर्डिनेटर और जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा की बड़ी संख्या में लोग मनरेगा का जो प्रारूप बदला गया है उसको लेकर के अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। रामकुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह ,धनपाल सिंह, जाहिद अली, मंसूर खान ,जावेद, परवेज अहमद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...