मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- ::विशेष गहन पुनरीक्षण:: - दावा-आपत्ति के आए 1.40 लाख आवेदन, नाव जोड़ने को सर्वाधिक 87,242 आवेदन मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आए दावा-आपत्तियों के साथ संलग्न दस्तावेज की जांच बीएलओ कर रहे हैं। इसमें ज्यादातर मतदाताओं ने दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड को संलग्न किया है। अब बीएलओ इन दस्तावेज का सत्यापन कर रहे हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण में 24 जून से सात सितंबर तक दावा व आपत्ति के कुल 1 लाख 39 हजार 92 आवेदन आए। इसमें से सर्वाधिक नाम जोड़ने के लिए 87,242, नाम सुधार के लिए 38,556 व नाम हटाने को लेकर 13,279 आवेदन शामिल हैं। इसमें से 39,968 आवेदनों को जांच के बाद निष्पादित कर दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण के...