बेगुसराय, अक्टूबर 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को फॉर्मको विजिलेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने चिकित्सकों को सलाह दी है कि असाध्य रोगों के मामले में वे रोगियों को बता दें कि उनका यह रोग ठीक नहीं हो सकता है। आयुर्वेद के शास्त्रों में साध्य, कष्ट साध्य एवं असाध्य रोगों का स्पष्ट वर्णन है। जो रोग साध्य की श्रेणी में आते हैं, वह आसानी से ठीक हो सकते हैं। जो कष्टसाध्य की श्रेणी में आते हैं उन्हें कठिनाई से ठीक किया जा सकता है। जो असाध्य रोग की श्रेणी में आते हैं उन्हें ठीक नहीं किया जा सकता है। औषधियों के माध्यम से असाध्य रोगों के मामले में उनके वर्तमान रोग के स्तर को बरकरार रखा जा सकता है। लेकिन, चिकित्सकों को रोगी को यह स्पष्ट ...