कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा मुख्यालय स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी दुर्गा मंदिर में गायक दीपक सिंह के नए देवी गीत की शूटिंग संपन्न हुई। मंदिर परिसर में शूटिंग के दौरान पूरे माहौल में धार्मिकता और भक्तिभाव का वातावरण देखने को मिला। इस मौके पर स्थानीय श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उत्साहपूर्वक शामिल हुए। गायक दीपक सिंह ने बताया कि इस देवी गीत के माध्यम से वे भक्ति और श्रद्धा का संदेश जन-जन तक पहुँचाना चाहते हैं। यह गीत आगामी नवरात्र पर्व के अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा। इस भजन को संगीतकार प्रशांत सिंह ने संगीतबद्ध किया है, जबकि इसकी रिकॉर्डिंग शहंशाह स्टूडियो, कोडरमा में की गई। गीत में पूनम शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा आलोक पांडेय, शिवम पांडेय, कृष सिंह और सूरज कुमार ने भी सहयोग दिया है। गीत का...