बुलंदशहर, अगस्त 26 -- । अपराधों की जांच तेज गति से, सटीक एवं वैज्ञानिक तरीके से करने के उद्देश्य से शासन ने एक नया फॉरेंसिक वाहन दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार के निेर्देश पर मंगलवार को एसपी क्राइम नरेश कुमार ने नए फॉरेंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) को रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि इस अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन के उपलब्ध होने से अपराध घटनास्थलों का वैज्ञानिक परीक्षण, साक्ष्यों का सुरक्षित संकलन एवं उनका विश्लेषण और भी बेहतर व सटीक तरीके से किया जा सकेगा। यह वाहन फिंगर प्रिंट किट, क्राईम सीन किट, एविडेन्स कलेक्शन किट, डीएनए सैंपलिंग किट, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा किट, ब्लड व सैंपल कलेक्शन किट, बेन्जेडिन टेस्ट किट, फस्र्ट एड किट, फुट प्रिन्ट कास्ट किट, लैपटॉप एवं अन्य आधुनिक जांच उपकरणों से लैस है। जिससे पुलिस टीम व फील्ड य...