गिरडीह, मई 28 -- गिरिडीह। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने सदर प्रखंड के डमरगुरहा तथा बेंगाबाद प्रखंड के जगनुडीह में जले हुए बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुए कहा है कि ट्रांसफार्मर जलने से दोनों ही गांवों के लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। इस बाबत ग्रामीणों की शिकायत पर गांव पहुंचे पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि डमरगुरहा का ट्रांसफार्मर इसी सप्ताह जला है, जबकि जगनुडीह में कई माह से ट्रांसफार्मर जला है। जगनुडीह की सूचना पूर्व में भी दिए जाने के बावजूद अभी तक उसे बदला नहीं गया है। इधर, डमरगुरहा मामले में संबंधित बिजली विभाग के अधिकारी से यादव ने बात की, तो उसे तत्काल बदलने का आश्वासन मिला है। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने कहा कि यह भी सही है कि बिजली विभाग लंबे समय से मैन पावर और पर्याप्त संसाधनों की कमी खल रहा है, ज...