गिरडीह, जनवरी 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत ओझाडीह में गुरुवार को फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में कई समस्या उभर कर सामने आई है। इसमें बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्रसव और नसबंदी की लाभुक महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने, मोहली समुदाय को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से पेंशन और मंईयां सम्मान योजना के लाभ से योग्य लाभुक वंचित रहने सहित कई अन्य मामला प्रकाश में आया है। जिससे सरकारी विभागों की कार्यशैली लगातार उजागर हो रही है। वहीं, पार्टी द्वारा ऐसे मामलों को समाधान करने की मांग की जा रही है। फॉरवर्ड ब्लॉक के बेंगाबाद प्रखंड के महासचिव शंभू ठाकुर तथा सचिव फोदार सिंह की संयुक्त अगुवाई में ओझाडीह पंचायत में ग्रामीणों के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा मामला सामने आया,...