रुडकी, अगस्त 26 -- फॉनिक्स विश्वविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम शिक्षारम्भ का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के संस्थापक साधुराम जैन, प्रेसिडेंट इ. चैरब जैन, डायरेक्टर जनरल संजय जैन, मुख्य सलाहकार डॉ. केके गौतम, वाइस चांसलर डॉ. मनीष पांडे, रजिस्ट्रार अमित गौतम और कैंपस डायरेक्टर डॉ. भुवनेन्द्र चौधरी ने किया। इसके बाद मानव, सिड, कोमल, कशिश, शगुन, अंजली, मानवी, रिया, अभय, वैष्णवी और शियारा ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। शीतल ने यूथ निर्माण टीम की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रेसिडेंट इ. चैरब जैन ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मेहनत करने का संदेश दिया। वहीं, वाइस चांसलर डॉ. मनीष पांडे ने रोजगारोन्मुख प...