बलिया, जनवरी 21 -- रसड़ा। पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करते हुए धोखे से निकाले गये पैसे को पीड़ित के खाते में वापस कराया। पुलिस का कहना है कि प्रधानपुर निवासी प्रदीप कुमार ने 21 जनवरी को शिकायती पत्र दी थी। उन्होंने बताया था कि फर्जी तरीके से अलग-अलग तिथियों को 3.11 लाख रुपये निकाल लिया गया है। इस मामले की जांच करने में जुटी पुलिस ने पैसे को होल्ड करा दिया और कागजी कार्रवाई करते हुए बुधवार को वापस करा दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह, एसआई राहुल राय व शिवम कुमार, सिपाही अमरदीप यादव, प्रिन्स प्रजापति, अंकुर वर्मा, श्वेता त्रिपाठी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...