दुमका, जून 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में बरसात के आगमन के साथ ही मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मच्छरों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। शाम होते ही मच्छरों की संख्या अधिक बढ़ जाती हैं। लोगों का कहना है कि शहर में मच्छरों की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद की ओर से सभी क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो जिससे मच्छरों के आतंक से छुटकारा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...