नई दिल्ली, अगस्त 26 -- राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय अधिकरण (NCLAT) के न्यायिक सदस्य ने एक मामले से खुद को अलग कर लिया है। इससे पहले, उन्होंने अपने आदेश में कहा कि देश के उच्च न्यायपालिका के सबसे सम्मानित सदस्यों में से एक ने मामले के पर नतीजे को प्रभावित करने की कोशिश की। जज शरद कुमार शर्मा ने 13 अगस्त के अपने आदेश में कहा, 'हमें यह देखकर दुख हुआ कि हम में से एक न्यायिक सदस्य से देश की उच्च न्यायपालिका के बेहद सम्मानित सदस्य ने संपर्क किया था, ताकि किसी के पक्ष में आदेश हासिल किया जा सके। इसलिए, मैं इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर रहा हूं।' यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट स्टाफ पर हमला करने के आरोपी सेना अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला यह मामला 18 जून को आदेश के लिए सुरक्षित रखा गया था। दोनों पक्षों को अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने के लिए हफ...