नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर पूरे देश में बयानबाजी जारी है। सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद सीएम फडणवीस के भगवा कभी आतंकवाद नहीं था वाले बयान को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। एनसीपी शरद गुट का कहना है कि एक मुख्यमंत्री ऐसा कैसे कह सकते हैं। उन्हें कहना चाहिए था कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। एनसीपी शरद गुट के नेता मजीद मेमन ने कहा, "मुख्यमंत्री ऐसा कैसे कह सकते हैं? उन्हें कहना चाहिए था कि अगर अपराधियों के खिलाफ अपराध साबित नहीं हुए हैं तो वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। कुछ दिन पहले ट्रेन विस्फोट मामले में जब मुसलमानों को छोड़ दिया गया था तब उनका यही बयान था। एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें दोनों मामलों को समान नजर से देखना चाहिए। अपडेट किया जा रहा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...