बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- पावापुरी, निज संवाददाता। क्रिसमस डे पर फैशन शो में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग-बिरंगी सजावट से सजा विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी, गीत-संगीत और तालियों की गूंजा। उत्सव का शुभारंभ सामूहिक प्रार्थना और मधुर क्रिसमस कैरोल्स से हुआ। पावापुरी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नवीन कुमार व निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शिनी में विद्यार्थियों ने एक से एक मॉडल बनाकर ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, आधुनिक तकनीक और भविष्य की स्मार्ट व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। मौके पर प्राचार्य एसके सिन्हा, प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, जगदीश जैन, रविरंजन व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...