नई दिल्ली, जनवरी 9 -- साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर को आप प्रीमियम फ्रिज कह सकते हैं, अगर आपने घर के मार्डन लुक के हिसाब से लेटेस्ट फीचर वाला फ्रिज चाहते हैं, जो न सिर्फ दिखने में अच्छा हो साथ ही, वाई-फाई कैमरे और ऑरो जैसी लेटेस्ट तकनीक से लैस हो, तो अमेजन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि अमेजन पर साइड बाय साइड फ्रिज पर बढ़िया डील मिल रही है, जिससे आप कम कीमत में फ्रिज खरीद सकते हैं। इसमें सैमसंग, एलजी और गोदरेज ब्रांड के फ्रिज शामिल है, जिन पर कई तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.... क्या होते हैं साइड बाय साइड फ्रिज सबसे पहले समझना जरूरी है कि साइड-बाय-साइड फ्रिज रेफ्रिजरेटर होता कैसा है? तो बता दें कि इसमें दो दरवाजे होते हैं, जो लेफ्ट और राइट की तरफ खुलते हैं, जिसमें एक साइड फ्रीज़र और दूसरी साइड सामान्य फ्रिज होती है। इसमें ज्यादा स्टोरे...