शामली, सितम्बर 16 -- शामली। डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कई विभागों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने पंचायती राज विभाग, एनआरएलएम, जल निगम, फैमिली आईडी व बेसिक शिक्षा विभाग की धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगाई। फैमिली आईडी के कार्य में लापरवाही को देखते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने को कहा। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर चकबंदी अधिकारी, तहसीलदार ऊन, अधि...