नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टेक दुनिया में कंपनियां आम तौर पर प्रोडक्ट तैयार करती हैं और कम्युनिटी सिर्फ फीडबैक देती है, लेकिन Nothing ने इस ट्रेडिशन को तोड़ते हुए Phone (3a) Community Edition बनाया है। यह ऐसा डिवाइस है, जिसे फैन्स के साथ मिलकर शुरुआत से तैयार किया गया है। यह दिखाता है कि क्रिएटिविटी के लिए ब्रैंड और कम्युनिटी एक टीम की तरह काम कर सकते हैं।इतनी है कम्युनिटी एडिशन की कीमत? नए नथिंग स्मार्टफोन के 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी है। Nothing Phone 3a Community Edition की केवल 1,000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की गई है। इस स्मार्टफोन को 13 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाले एक एक्सक्लूसिव स्पेशल ड्रॉप इवेंट में खरीदा जा सकेगा।Community Edition Project क्या है? Nothing का Community Edition Proje...