लखनऊ, सितम्बर 15 -- फैजुल्लागंज में बुखार थमता नहीं दिख रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव और हल्की बारिश के बाद मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग संक्रामक रोग फैलने की आशंका से डरे हुए हैं। लोग खुद के बचाव के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। यहां आठ नए मरीज सामने आए हैं। दो दिन में 14 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार के मरीज बढ़ने पर भी फैजुल्लागंज नहीं पहुंची। इससे लोगों में आक्रोश है। फैजुल्लागंज की मामा कॉलोनी में सोमवार को मिले नए मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है। महादेव (60), सुरेश सिंह (45), ममता देवी (45), निधि (35), सौरभ (19), मानसी (18), खुशी (12), नैना यादव (तीन) बुखार से पीड़ित हैं। सभी का इलाज निजी डॉक्टर से कराया जा रहा है। डॉक्टर से दवा परामर्श लेकर घर पर ही हैं। वहीं, 24 घंटे पहले यानी रविवार को भी बुखार से पीड...