लखनऊ, सितम्बर 23 -- फैजुल्लागंज में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू का एक मरीज मिला है, जिसका इलाज निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। डेंगू की दस्तक से इलाके के लोग सहम गए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि इलाके में सफाई, फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। फैजुल्लागंज के केशव नगर स्थित ब्रह्मदेव मंदिर के पास सियाराम यादव (65) रहते हैं। उन्हें कुछ दिन से बुखार आ रहा था। परिवारीजनों ने उनकी जांच निजी लैब से कराई तो उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। परिवारीजनों ने उन्हें स्थानीय विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए आईसीयू में रखा है। उनकी प्लेटलेट्स को बढ़ाने का प्रयास चल रहा है। डेंगू का मरीज मिलने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। नगर निगम की टीम ने सियाराम यादव के घर के आसपास सफाई, लार्वा छिड़काव कराया...