लखनऊ, अगस्त 21 -- नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कुछ वार्डों के नाम बदलने का भी प्रस्ताव रखा जा रहा है। फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड का नाम बदलकर डॉ. अखिलेश दास वार्ड करने का प्रस्ताव है। ज़ोन-3 के जोनल अधिकारी ने यह प्रस्ताव दिया है। इसी तरह इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड का नाम बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव वार्ड, राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड का नाम सावित्रीबाई फुले वार्ड, राजीव गांधी द्वितीय वार्ड का नाम राजकुमार श्रीवास्तव वार्ड, शंकर पूर्व तृतीय वार्ड का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड का नाम डा एससी राय वार्ड, न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड का नाम पद्मश्री योगेश प्रवीन वार्ड, खारिक द्वितीय वार्ड का नाम केपी सक्सेना वार्ड, इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड का नाम अशफाक उल्ला खां वार्ड तथा शंकर पूरवा द्वितीय वार्ड का नाम कैप...