लखनऊ, अगस्त 30 -- फैजुल्लागंज के जलभराव वाले क्षेत्र में पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। शुक्रवार को फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड अन्तर्गत दाऊद नगर की मामा कालोनी के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। विधायक डा. बोरा ने बताया कि मामा कालोनी के निचले इलाकों में जलभराव है। नगर निगम ने पंप जरूर लगाया लेकिन सड़कें अभी भी डूबी हुई हैं। उन्होंने निगम कर्मियों को कालोनी की सड़क पर तत्काल 50 डंपर मलबा डालने का निर्देश दिया जिससे कि आवागमन में हो रही समस्या का फौरी निदान हो। उन्होंने मामा कालोनी से नाला बनाकर उसे निर्माणाधीन बड़े नाले में जोड़ने के निर्देश भी दिये। उप नगर आयुक्त रश्मि, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और जोनल अधिकारी अमरजीत यादव की उपस्थिति में विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र संक्रामक रोगों की दृष्टि से संवेदनशील...