लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में तीन लाख से अधिक लोगों के सामने बिजली संकट रहा। फैजुल्लागंज में रात को साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही, जिसके कारण लोग ठीक से सो नहीं पाए। शुक्रवार की दोपहर में बांग्ला बाजार में ट्रांसफार्मर में आई खराबी से तपती दोपहरी में दो घंटे बिजली गुल रही। हैदरगंज, गुमानी का पुरवा, अस्तीरोड, विजयपुरवा आदि क्षेत्रों में भी बिजली कटौती से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। फैजुल्लागंज में केबिल में फाल्ट आने से गुरुवार की रात 11 बजे बिजली गुल हो गई। फाल्ट को सही कर के रात ढाई बजे बिजली बहाल किया गया। क्षेत्रीय निवासी ममता त्रिपाठी का कहना है कि रात 11 बजे गई बिजली लगभग ढाई बजे आई तब जाकर लोगों को राहत मिली। बिजली न आने के कारण गर्मी से लोग परेशान रहे। लोग छत पर और बाहर घूम कर समय काटते रहे। बांग्लाबाजार उपकेंद्र के...