रुडकी, दिसम्बर 30 -- मंगलौर। कॉन्सेप्ट फार्मास्यूटिकल्स फैक्ट्री में करीब डेढ़ माह पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आसफनगर की कंपनी के एचआर रोहित आर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर सुबह सुरक्षा गार्ड राउंड पर पहुंचा तो कंपनी के ताले टूटे हुए था। गायब सामान की जानकारी मिलते पर सुरक्षा विभाग ने तुरंत कंपनी प्रबंधन को सूचना दी। कंपनी के एचआर के अनुसार कंपनी से करीब 1.30 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ था। कंपनी के सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...