सीतापुर, दिसम्बर 18 -- तंबौर। सोहारिया स्थित लहरपुर रोड पर आमिना प्लाईवुड फैक्ट्री में लकड़ी चोरी करते एक चोर को कर्मचारियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। अशोक कुमार की लहरपुर रोड पर आमिना प्लाईवुड फैक्ट्री है। चौकीदार रामाधार फैक्ट्री की देख रेख करता है। रामाधार बुधवार रात में ड्यूटी पर था। तभी कुछ लोगों को लकड़ी चोरी करते देख उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी और आसपास के लोग आ गए। लोगों ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, वहीं उसके अन्य साथी भाग गए। इंस्पेक्टर तंबौर बृजेश कुमार राय के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान तंबौर के शीर्ष निवासी इरफान के रूप में हुई। फैक्ट्री मालिक अशोक कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर इरफान को जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...