अमरोहा, अगस्त 29 -- हाईवे किनारे संचालित एक फाइबर फैक्ट्री में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान बिलिंग प्रेस मशीन की चपेट में आने से 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजन ठेकेदार और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़क गए और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मुआवजा दिए जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए न उठने देने की जिद पकड़े रखी। काफी देर तक पुलिस व परिजनों के बीच नोकझोंक चलती रही। आखिरकार फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। गजरौला क्षेत्र के गांव अटारी मुरीदपुर निवासी रामचंद्र (50 वर्ष) नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक फाइबर फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वे प्लांट में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका हाथ चल...