नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने कंपनी और फैक्टरी में काम करने वाले लोगों से मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने वाले दो शातिरों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूट और चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी निकाल रही है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक बहलोलपुर अंडरपास से एफएनजी सर्विस रोड पर चोरी और छिनैती के मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस वाहन की लाइट देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों की पहचान बिहार के...