फरीदाबाद, अगस्त 24 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-31 में नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक की लोहे की रॉड आदि से जमकर पिटाई कर दी। इसमें उनके हाथ-पांव टूट गए। वारदात के दौरान पीड़ित ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे थे। सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अमित मूलरूप से पलवल के गांव दिघौट के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। 22 अगस्त की शाम करीब 6.30 बजे छुट्टी मिलने के बाद वह कंपनी से घर जाने के लिए दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे की ओर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान तीन युवकों ने लोटे की रॉड और पाइप लेकर उनपर हमला कर दिया और पीटने लगे। युवकों के हमले से वह बाइक समेत गिर गए। सभी आरोपी अपने चेहरे को तौलिए से ढंका हु...