बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब आधुनिक मशीनों से आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। इसके लिए फैको मशीन मिलने के साथ मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को माड्यूलर आपरेशन कक्ष शुरु हो गया है। इससे लोगों को दिल्ली, नोएडा या गाजिबयाद की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मंगलवार को माड्यूलर आपरेशन कक्ष का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने दीप प्रज्जवलित करने के साथ फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि सीएसआर के तहत कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज को मेडीहेल्प फाउंडेशन और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरण भेंट किए हैं। सीएसआर की इस पहल से फैको मशीन, ए-स्कैन मशीन, ऑटो-रिफेक्टोमीटर, एप्लानेशन टोनोमीटर और गोनियो लेंस जैसे आधुनिक उपकरण से ऑपरेशन किए जा सकेंगे। इससे नेत्र विभाग में ...