नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सबा आजाद अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ उनका एथनिक स्टाइल भी हमेशा चर्चा में रहता है। जहां अक्सर सेलेब्रिटीज हैवी और ओवर-द-टॉप आउटफिट्स चुनती हैं, वहीं सबा का स्टाइल हमेशा सॉफ्ट, एलिगेंट और बैलेंस्ड नजर आता है। हाल ही में सामने आए उनके इस ट्रेडिशनल लहंगा लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सादगी में ही असली खूबसूरती होती है। यह लुक उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है जो शादी, फेस्टिव सीज़न या किसी खास मौके पर एलिगेंट लेकिन कम्फर्टेबल एथनिक आउटफिट पहनना चाहती हैं। सबा आजाद का यह ट्रेडिशनल लहंगा लुक साबित करता है कि सही कलर कॉम्बिनेशन, फिट और मिनिमल स्टाइलिंग से आप भी रॉयल और टाइमलेस दिखाई दे सकती हैं। लहंगा डिटेल्स: इस लुक में सबा ने आइवरी शेड का खूबसूरत फ्लोई लह...