नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों के लिए सितंबर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल इग्निस पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस छोटी हैचबैक को खरीदने पर 62,100 रुपए तक की बचत होगी। खास बात ये है कि कंपनी इतना ही डिस्काउंट अगस्त में भी दे रही थी। इग्निस के मैनुअल ट्रांसमिशन (सिग्मा और MT) वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 57,100 रुपए की छूट मिल रही है। इसमें 25,000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर, 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 2,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस शामिल है। इग्निस AGS वैरिएंट पर कुल 62,100 रुपए की छूट मिल रही है। बता दें कि इग्निस की एक्स-शोरूम कीमतें 5.85 लाख रुपए से 8.26 लाख रुपए तक हैं। GST 2.0 से इस कार की कीमत पर कितना असर होगा, इसका पता डीलरशिप पर ही लगेगा...