गिरडीह, अगस्त 21 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद मे बलात्कार की घटना को अंजाम देनेवाले बोकारो जिला के गोमिया के रहनेवाले आरोपी श्याम किशोर उर्फ श्याम पटवा को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 118/2025 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि गिरिडीह शहर के एक मोहल्ला की युवती से पटवा का सोशल मीडिया से दोस्ती हुई थी। दोनों में पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने उसके साथ शादी करने का प्रलोभन दिया और युवती के साथ यौन शोषण किया। बताया जाता है कि युवक ने दिनांक 05/08/2025 को खंडोली पर्यटन स्थल में दिन के दोपहर में युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया। इसके पूर्व युवक तीर्थ स्थल पारसनाथ घूमने के दौरान भी युवती के साथ संबंध बनाए। लगातार यौन शोषण होने के बाद पीड़िता ने उसपर शादी ...