संभल, जून 8 -- जुनावई थाना क्षेत्र के मैंढ़ोली निवासी झाऊ सिंह की बेटी ज्योति की शादी करीब एक वर्ष पहले रजपुरा क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी अंकित के साथ हुई थी, लेकिन वह शादी से खुश नहीं थी। शादी के बाद वह केवल एक बार ससुराल गई और फिर नहीं गई। आठ महीने से वह मायके में ही रह रही थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। इसी दौरान फेसबुक व इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अलीगढ़ के दादों क्षेत्र में गोबला लहरा सलेमपुर निवासी नीटू से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और नीटू उससे मिलने कई बार जुनावई के बाजार तक भी पहुंचा। परिवार वाले लगातार ज्योति पर ससुराल जाने का दबाव बना रहे थे। बताया जा रहा है कि 29 और 30 मई को इस बात को लेकर ज्योति के साथ मारपीट भी की गई। इसी के बाद वह नीटू के साथ गुरुग्राम चली गई। जब ज्योति ने नीटू पर शादी का दबाव डाला तो वह म...