हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- ग़ोरौल,संवाद सूत्र। फेसबुक पर ही जान पहचान,और इसी के जरिए मुलाकात और हो गयी प्यार। प्यार भी इतना परवान चढ़ा कि दोनों घर से फरार होने के उद्देश्य से गोरौल चौक पर पहुंचे थे। जहां से ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर थाने के हवाले कर दिया। हालांकि दोनों ही नाबालिग थे। बताया गया है कि कुढ़नी थाने के गौसी गांव निवासी मोनू कुमार बैंगलोर में रहता था। इसी दौरान उसे मधुबनी के दूसरे समुदाय के एक युवती से फेसबुक पर बातचीत होने लगी। बातचीत के क्रम में ही उसे प्रेम हो गया और वह बैंगलोर से सीधे अपने घर आया। वहीं युवती भी मधुबनी से गोरौल पहुंची जहां से दोनों कहीं जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे थे कि कुछ लोगों को दोनों पर संदेह हो गया। इसके बाद दोनों से पूछताछ शुरू हो गयी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी जुट गई और पुलिस को सूचना दी गयी। प...