हरिद्वार, अक्टूबर 20 -- फेसबुक पर यूरोप में नौकरी का विज्ञापन देख हरिद्वार के दो युवक ठगों के झांसे में आ गए। शातिर महिला ठगों ने खुद को विदेशी कंसल्टेंसी का कर्मचारी बताया और उनसे मुलाकात की। फिर किश्तों में उनसे 1 लाख से ज्यादा हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर महिला ठगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है। न्यू सुभाषनगर निवासी होमेश मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2024 को फेसबुक पर कैनेडियन एजुकेशन कंसलटेंट नाम से एक विज्ञापन देखा, जिसमें चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-35 बी का पता दर्ज था। विज्ञापन में यूरोप के माल्टा देश में फोर्ट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नामक कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। यह भी पढ़ें- ट्रेडिंग एप ET के नाम पर 11 लाख ठगे, दो महीने वॉट्सएप पर चला साइबर ठगी का खेल यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर जॉब स्कैम, ऑनलाइन नौकरी का लिंक भेज महिला से 17 लाख की ठ...