बाराबंकी, जून 11 -- बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी को फटकार लगाई। इसी दौरान युवती को उसके रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी युवक अलग-अलग फेसबुक आईडी बना कर उसकी फोटो पोस्ट कर उसपर अश्लील कमेंट पोस्ट कर रहा है। मामला संज्ञान में आने पर पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का एक युवक काफी समय से मोबाइल फोन पर उसे परेशान कर रहा था। खेत पर अकेला पाकर आरोपी कई बार जबरदस्ती छेड़छाड़ कर चुका था। विरोध करने पर वह गालियां देता और जान से मारने की धमकी देता था। परिवार के हस्तक्षेप के बाद कुछ समय के लिए आरोपी शांत हो गया था, लेकिन बाद में उसने मोबाइल नंबर बदलकर पीड़िता के रिश्तेद...