शिमला, दिसम्बर 4 -- फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग लड़की से रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तारी करने की कोशिश की जा रही है। मामला शिमला जिला के रामपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 साल की युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी पहचान लगभग 3-4 साल पहले फेसबुक के माध्यम से राहुल निवासी जुब्बल, जिला शिमला से हुई थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत बढ़ी और उन्होंने मोबाइल नंबर भी आपस में साझा किए। शिकायतकर्ता युवती के अनुसार लगातार चैटिंग के दौरान आरोपी राहुल उसे मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने बताया कि 08 अप्रैल 2025 को वह राहुल से र...