गढ़वा, अक्टूबर 4 -- डंडई। फेसबुक अकाउंट पर मां दुर्गे पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस की ओर से दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों में रूपेश कुमार और अक्षय कुमार शामिल हैं। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के लवाही गांव स्थित गीजीनीया दामर टोला के निवासी हैं। थाना प्रभारी अनिमेष कुमार शांतिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई लवाहीकला गांव के ग्रामीणों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के बाद मामले की जानकारी साइबर सेल गढ़वा को दे दी गई है। साथ ही कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...