कौशाम्बी, जून 2 -- फेसबुक फ्रेंड ने साथियों संग मिलकर हरियाणा से लौटकर घर जाने के लिए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे एक युवक को झांसा देकर अगवा कर लिया। उसे करीब 31 घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान सिगरेट में नशीला पदार्थ पिलाकर कुछ घंटे के लिए बेहोश किया। पिस्टल सटाकर गोली मार देने की धमकी दी। रविवार की भोर मंझनपुर स्थित होटल से भागते वक्त कर्मियों ने पीड़ित को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फिरौती मांगने के इरादे से अपहरण करने के चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पिपरौंधा आनापुर गांव का आदर्श त्रिपाठी पुत्र स्व. अजय त्रिपाठी हरियाणा के गुरुग्राम की एक कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का काम करता था। 30 मई की रात वह ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज जंक्शन पहुंचा। वहां से घर जाने के ...