सहारनपुर, सितम्बर 7 -- साइबर क्राइम अपराधी लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। कोतवाली मंडी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी हैक कर साइबर ठगों ने 2.47 लाख रुपये उड़ा लिए। पीडि़त ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला सराय मरदान अली निवासी रिहान ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 30 अगस्त को उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए उनसे बातचीत की और विभिन्न खातों में रुपये मांगे। रिहान के खाते से पहले एक लाख रुपये उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाताधारक शोभा देवी के नाम पर भेजे गए। फिर 49-49 हजार रुपये दो बार फोन-पे के माध्यम से गौतम कुमार के खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा इंडियन बैंक में भी 49 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजे गए। युवक से करीब 2.47 लाख की...