हरिद्वार, जून 10 -- पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर में कुछ ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर लिया था, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को हटवा दिया। इस दौरान अतक्रमणकारियों ने टीम का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी नहीं चली। ग्राम फेरुपुर स्थित निर्भय फार्म हाउस के सामने ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। मामले में ग्राम पंचायत सदस्य कुमारी शिवानी ने जिलाधिकारी को शिकायत कर भूमि से कब्जा हटवाने की मांग उठाई थी। जांच के बाद जिलाधिकारी के आदेश अनुसार राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कब्जा हटाने के लिए जेसीबी को लगा दिया। अतिक्रमणकारियों ने टीम का जमकर विरोध किया और महिलाएं जेसीबी के सामने खड़ी हो गई। राजस्व विभाग टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कब्जे को हटा दिया। अतिक्रमणकारियों ने उक्...