नैनीताल, मई 29 -- गरमपानी, संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने अवैध फेरी वालों द्वारा अराजकता का आरोप लगाते हुए रामगढ़ ब्लॉक की क्वारब चौकी में ज्ञापन दिया। इसमें कहा है कि हाल के दिनों में रामगढ़ ब्लॉक में अवैध रूप से फेरी लगाने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। फेरी वाले अल्मोड़ा के धारानौला की मुहर युक्त आवेदन रसीद सत्यापन के तौर पर दिखा रहे हैं। इन सभी में एक ही चौकी से मुहर लगाई गई है। कहा कि मुहरों की प्रमाणिकता भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। बीते दिनों सामाजिक जागरूकता के लिए रामगढ़ ब्लॉक के मयेली गांव के निवासी भारतेंदु पाठक ने फेरी वाले युवक के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में भी डाला था। वीडियो में फेरी वाला बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से पहुंच...