लखनऊ, जनवरी 19 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद थानाक्षेत्र के सभा दिलावर नगर मजरे परसादी खेड़ा में सोमवार सुबह एक फेरी दुकानदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। लखीमपुर खीरी जिले के फरदान थानाक्षेत्र के ग्राम गौरैया निवासी 38 वर्षीय लालू साइकिल से बर्तनों की फेरी करता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे दिलावर नगर निवासी जुबैर का फोन आया कि एक व्यक्ति ने गांव के बाहर पेड़ से रास्सी के सहारे लटकर अपनी जान दें दी। सूचना मिलते ही रहीमाबाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक फोर्स के साथ गांव पहुंचे। वहां लोगों की भीड़ लगी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक की तलाशी ली। उसके पास से मिले मोबाइल से...