बक्सर, अगस्त 25 -- बक्सर, निसं। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र पासवान ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ की 8 सूत्री मांगों को लेकर संगठन द्वारा चंपारण के भीतरहवा स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल यात्रा के माध्यम से पटना पहुंचकर राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व जन वितरण प्रणाली के राज्य नेता अंबिका यादव करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर मनमानी और निरंकुश रवैया अपनाने का आरोप लगाया। बैठक में बैजनाथ यादव, हृदय नारायण मिश्र, सुनील कुमार सिंह, शिवनारायण यादव, गुलाब रजक, अजय रजक, कृष्णकांत तिवारी, उमेश मिश्रा, दिलीप र...