देहरादून, जनवरी 5 -- देहरादून। फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के फाइनल में पहुंचे 20 प्रतिभागी। फरवरी में देहरादून में ग्रैंड फिनाले होगा। इसको जितने वाली प्रतिभागी सीधा फेमिना मिस इंडिया में एंट्री मिलेगी। सोमवार को निजी मॉल में आयोजित फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के सेमी फाइनल में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फेमिना मिस इंडिया के डायरेक्टर बेनेट नाथन ने बताया कि फरवरी में मिस इंडिया उत्तराखंड ग्रैंड फिनाले देहरादून में ही होगा। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड-2022 ऐश्वर्या बिष्ट, मिस इंडिया दीवा यूनिवर्स फाइनलिस्ट-2020 शिवांगी शर्मा और मिसेज उत्तराखंड-2025 रिदम शर्मा रहीं। इस दौरान सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी, डायरेक्टर राजीव मित्तल, शो कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, कॉर्डिनेटर अनन्या भंडारी, प्रोडक्शन म...