बलिया, जनवरी 16 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। फेफना जंक्शन पर शुक्रवार से दो एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया और उत्सर्ग का ठहराव प्रारंभ हुआ। पहले दिन बलिया के सांसद सनातन पांडेय और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गोंदिया एक्सप्रेस को फेफना से रवाना किया। इस दौरान फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र भी मौजूद रहे। सनातन पांडेय ने फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिए जाने पर रेल प्रशासन का धन्यवाद किया। कहा कि ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्रीय लोगों को काफी फायदा होगा। सांसद नीरज शेखर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल प्रशासन का आभार जताया। कहा कि लोकसभा सांसद के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए सदन में बात रखी जाएगी। सबके सामूहिक प्रयास से ही जनपद का विकास...