बलिया, जून 7 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मूलभूत सुविधाओं का बेहद अभाव है। स्थिति यह है कि यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों के लिए पेयजल की व्यवस्था नदारद है। साथ ही यूरिनल और शौचालय की स्थिति भी बदहाल है। सरकार भले ही ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो। लेकिन विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही सुविधाओं को धरातल पर पहुंचने में बाधक बनती दिख रही है। 'हिन्दुस्तान टीम शनिवार को फेफना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की पड़ताल किया। इस दौरान यहां पेयजल के लिए लगाया गया हैंडपम्प मरम्मत के अभाव में सूखा पड़ा है, अस्पताल परिसर में झाड़-झंखाड़ उगे हुए तथा भवन भी जर्जर स्थिति में है, जो कब धराशायी हो जाय कहा नहीं जा सकता है। भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से मरीज और तीमा...