भागलपुर, अगस्त 29 -- रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत प्रथम फेज का काम लगभग पूरा होने को है। प्रथम फेज के काम समाप्ति के बाद सेकेंड फेज के काम को लेकर प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार लगभग 2.17 करोड़ से अधिक राशि का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है। जिसमें कई कार्य होने हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार सेकेंड फेज में सौदर्यींकरण कार्य के साथ-साथ नाला, चाहरदीवारी, रंग-रोगन आदि का कार्य प्रमुखता में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...