मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी, हिप्र.। विधानसभा डीएम सौरभ जोरवाल ने सख्त निर्देश दिया है कि बिना एमसीएमसी प्रमाणन के कोई राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक अथवा सोशल मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाए। उन्होंने कहा है कि मीडिया के सभी प्रतिनिधिगण से निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं जिम्मेदार रिपोर्टिंग की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पूर्व उसकी सत्यता की पूरी जांच अवश्य कर लें। फेक न्यूज से संबंधित मामलों में विशेष सावधानी व संवेदनशीलता बरती जाए। डीएम ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में प्रचारात्मक समाचार या सामग्री का प्रसारण करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचनाएं अत्यंत तीव्र गति से प्रसारित होती है। केवल सत्य, प्रामाणिक एवं निष्प...