देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने, एडिट किए गए फोटो को फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट करने मामले में दो अलग-अलग लोगों ने गुरुवार को साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति द्वारा 22 वर्षीय एक युवती के फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक रूप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया है। इसके लिए फर्जी सोशल मीडिया आईडी का इस्तेमाल किया गया, जिससे पीड़िता की सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है। पीड़िता की शिकायत के बाद मामला संबंधित थाना एवं साइबर सेल तक पहुंचा। वहीं दूसरा मामला देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के 23 वर्षीय युवक का उसी के चचेरी बहन के साथ फोटो एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल कर दी है। जानकारी होने पर दोनों के परिवार आपस में उलझ गये। उसके बाद दोनों परिवार सा...